सतना|पुष्पराज सिंह बघेल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में सरहंगों ने खुले आम पुलिस की मौजूदगी में की आतंक मचाया | आधा दर्जन लोगों ने शराबखोरी के चक्कर में एक होटल के बाहर जमकर मार पीट की । दो गुटों के मारपीट को रोकने जब मौके पर पुलिस कर्मी पहुचे तो रिटायर्ड फौजी ने पुलिस पर ही गन तान दी। इससे पहले कि वह ट्रिगर दबा पाता तीनों आरक्षकों ने रिवाल्वर छीन ली। मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।
सर्किट हाउस चौराहे पर स्थित होटल में बुधवार की रात 8 बजे रिटायर्ड फौजी राजेश सिंह, धीरेंद्र सूर्यवंशी समेत 4 युवक शराब के नशे में उपद्रव कर स्टाफ के साथ गाली-गलौज कर, सामान फेका और तोडफ़ोड की। होटल के स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, इनमें से रिटायर्ड फौजी रिवाल्वर निकाल कर होटल के स्टाफ को धमकाने लगा। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर तान दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिवाल्वर छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। बहादुरी पर एसपी ने तीनों आरक्षकों को 2-2 हजार रुपए के इनाम और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
मारपीट रोकने गई #पुलिस पर रिटायर्ड फौजी ने तानी रिवाल्वर#Satna #Policehttps://t.co/ZwUVMEjXYn pic.twitter.com/RROOj9U6CF
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 25, 2020