रायपुर/सतना।
मध्य प्रदेश(MADHYA PRADESH) की सियासी उठापटक के बीच छत्तीसगढ़(Chattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल(bhupendra baghel)मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री यहां किसी धार्मिक उत्सव में शामिल होने के लिए सतना(satna) पहुंचे हैं। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की और बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए। मध्यप्रदेश के फ्लोर टेस्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अपने स्वार्थ चलते प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है ।
प्रदेश की सियासी हालत के लिए बीजेपी(bjp) को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने लालच के लिए प्रजातंत्र के संवैधानिक व्यवस्था को तार-तार कर रही है। मुझे उम्मीद है मध्य प्रदेश सरकार बहुमत साबित कर सरकार बनाएगी।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग(horse trading) की स्थिति चल रही है। पैसे देकर विधायकों(mlas) को खरीदा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी(bhartiya janta party) ने अपने स्वार्थ और मतलब के लिए प्रदेश में अराजकता का माहौल फैला रखा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के इस कार्य की निंदा करते हैं। सीएम बघेल(cm baghel) ने कहा है कि कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने प्रजातंत्र की संवैधानिक व्यवस्था को जो तार-तार करने की कोशिश की है, मध्य प्रदेश सरकार उसका जवाब देगी।