Satna/Maihar News : मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, डकैती जैसे मामले सामने आते हैं। तो कभी सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। इसी बीच एक खबर सामने आई है, जब रीवा से ड्यूटी कर वापस लौट रहे युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।
दरअसल, मामला मैहर स्थित मुकुंदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जब बाइक सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानें पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तेजभान नट निवासी ताला रीवा से नाइट ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे। तभी पुरवा नहर के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोककर सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है। इसके बाद वह बाइक और नगद लूटकर वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल को रामनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल, डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है।
चौकी प्रभारी ने दी जानकारी
चौकी प्रभारी दीपंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद टीम का गठन कर जांच पड़ताल किया गया, जिसमें बाइक के लूट की पुष्टि हुई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।