Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में जनवरी में होने वाले महाकुंभ 2025 को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश यूपी राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है रेलवे प्रशासन द्वारा कुंभ मेले के लिए काठगोदाम-झूसी-काठगोदाम और छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला समेत 2 दर्जन ट्रेनें जनवरी और फरवरी में चलाने का फैसला किया है।
इसके अलावा जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम अब छह मार्च तक चलेगा, ऐसे में मुरादाबाद से गुजरने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस, मोरध्वज एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को छह मार्च तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है।
जनवरी फरवरी में चलेगी ये कुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05312 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे से चलकर,पीलीभीत ,सीतापुर से होते हुए दूसरे दिन गोण्डा बस्ती, गोरखपुर ,देवरिया सदर वाराणसी बनारस से होते हुए झूसी 13.00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05311 झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस, वाराणसी, देवरिया सदर , गोरखपुर ,बस्ती दूसरे दिन गोण्डा,सीतापुर ,पीलीभीत, हल्द्वानी से होते हुए काठगोदाम 13.55 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05157 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 14, 28 और 30 जनवरी और 03 फरवरी, 2025 को 04 फेरे के लिए छपरा से 12.30 बजे चलकर बलिया,गाजीपुर सिटी , वाराणसी , बनारस होते हुए झूंसी 20.40 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05158 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 15, 26, 28, 29, 30 और 31 जनवरी और 04 फरवरी, 2025 को 07 फेरे के लिए झूंसी से 06.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास ,बनारस,वाराणसी , गाजीपुर , बलिया से होते हुए छपरा 14.50 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद ट्रेन उदयपुर 19 जनवरी को दोपहर एक बजे रवाना होकर अगले दिन रात 09 बजे धनबाद पहुंचेंगी।
- गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात 11.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04811 बाडमेर-बरौनी ट्रेन बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 05.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुब 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर ट्रेन बरौनी से 21 जनवरी रात 11.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 01.00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09413 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी, 05, 09,14 और 18 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन साबरमती से सुबह 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 09414 बनारस-साबरमती ट्रेन 17 जनवरी, 06, 10, 15 और 19 फरवरी को बनारस से शाम को 07.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09555 भावनगर टर्मिनस-बनारस ट्रेन 22 जनवरी 16 और 20 को भावनगर टर्मिनस से सुबह 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09556 बनारस- भावनगर टर्मिनस ट्रेन 23 जनवरी, 17 और 21 फरवरी को बनारस से शाम को 07.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला ट्रेन 19, 23 और 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी को बनारस से शाम 07.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09537 राजकोट-बनारस ट्रेन 06,15 और 19 फरवरी को राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09538 बनारस-राजकोट ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी को बनारस से शाम 07.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09591 बेरावल-बनारस मेला ट्रेन 22 फरवरी को बेरावल से रात 10.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 02.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09592 बनारस-बेरावल ट्रेन 24 फरवरी को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे बेरावल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, और गाजीपुर सिटी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ स्पेशल दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 बनारस-रानी कमलापति कुम्भ स्पेशल दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं) ।मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन रुकेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 12355-56 पटना-जम्मूतवी 14 जनवरी से 5 मार्च
- गाड़ी संख्या 22317-18 सियालदाह-जम्मू 24 फरवरी व 3 मार्च और 26 फरवरी व 5 मार्च
- गाड़ी संख्या 15655-56 कामाख्या-श्रीमातावैष्णोदेवी 22 जनवरी से 5 मार्च
- गाड़ी संख्या 12469-70 जम्मू-कानपुर 5 फरवरी से 7 मार्च
- गाड़ी संख्या 12491-92 बरौनी-जम्मूतवी 9 फरवरी से 2 मार्च वीकली
- गाड़ी संख्या 14605-06 जम्मू से योगनगरी 3 व 2 मार्च
- गाड़ी संख्या 12207-08 काठगोदाम-जम्मू 2 व 4 मार्च
- गाड़ी संख्या 13151-52 कोलकत्ता-जम्मू 1 से 6 मार्च
- गाड़ी संख्या 12331-32 हावड़ा-जम्मू 1 व 4 मार्च व 3 व 6 मार्च
- गाड़ी संख्या 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 मार्च
- गाड़ी संख्या 15651-52 लोहित एक्सप्रेस-गोहाटी से जम्मू 3 व 5 मार्च
- गाड़ी संख्या 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मू-भागलपुर 4 मार्च
- गाड़ी संख्या 14611-12 गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णोदेवी 16 मार्च से 7 मार्च
- गाड़ी संख्या 14662 शालीमार एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द ।
- गाड़ी 14661 शालीमार एक्सप्रसे 11 से 17 जनवरी तक रद्द ।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।