Satna News : सतना में गेहूं की बोरियां लोड ट्रक की बॉडी हुई अलग, टला बड़ा हादसा

Satna News : मध्यप्रदेश के सतना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां नागौद-कालिंजर मार्ग पर ट्रक से टूट कर उसकी बॉडी अलग हो गई। हालांकि, घटना से काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गेहूं की बोरियां लोड था ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक नंबर UP71 T 9793 जबलपुर से गेहूं की बोरियां लोड कर रायबरेली के लिए निकला था। जिसके बाद अचानक चलते-चलते उसकी बॉडी टूट कर अलग हो गई। हालांकि, घटना के बाद चालक मौके से बचकर निकल गए, जिससे कुछ नुकसान नहीं हुआ। वहीं, पुलिस भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई औऱ जांच में जुट गई है। आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। रोजाना बाइक, ट्रक, बस हादसों में लोग अपनी जान खो देते हैं। जिसे रोकने में प्रशासन नाकामयाब दिखाई दे रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।