Satna News : सतना जिले में 2 दिन पहले लापता हुए युवक का शव तालाब के पानी में तैरता मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गढ़िया टोला का मामला
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत गढ़िया टोला का है। जब ग्रामीणों ने बंजरहा तालाब में युवक के शव को तैरता हुआ देखा। वहीं, पुलिस की तलाशी के दौरान पता चला की मृक का नाम पवन कोल था। जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है जो कि पयासी गोदाम का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 18 जून को शाम 4 बजे अपनी मां कुसुमा से यह कह कर निकला था कि वह मछली मारने जा रहा है लेकिन उसके बाद लौट कर घर नहीं आया।
मिर्गी की थी बीमारी
जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक उसका पता नहीं चलने पर थानें में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। वहीं, पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पहचाना। पुछताछ में पता चला कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी। इधर, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।