मैनेजर द्वारा लाखों का गबन, पुलिस ने दबोचा

सतना | पुष्पराज सिंह बघेल. कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने की अंधी होड़ में इंसान किस तरह गलत रास्ते अख्तियार कर लेता है। इसकी बानगी दिखी सतना में जहाँ एक निजी कार शो रूम के एक्सचेंज मैनेजर ने न सिर्फ कम्पनी को हेरफेरी कर लाखो रुपये का चूना लगाया, बल्कि ग्राहकों को भी ठगी का शिकार बनाया | लेकिन सतना पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी जल्द गिरफ्तार हो गया |जिसके पास से 10 लाख कीमत की चार कार बरामद कर ली गयी है।आरोपी को भोपाल अयोद्या नगर से गिरफ्तार कर आज सतना जेल भेज दिया है।

सतना के हुंडई शू रूम के कार एक्सचेंज मैनेजर को चोरी की गई 4 कार के साथ भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है जो न सिर्फ कम्पनी को चुना लगा रहा था बल्कि गाड़ियां चोरी कर कम कीमत में उन्हें बेचकर ग्राहकों से ठगी को अंजाम दे रहा था ।

मामले का खुलासा तब हुआ जब हुंडई के मैनेजर पुष्पराज सिंह ने 4 मार्च को सतना के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके एक्सचेंज मैनेजर कपंनी की 4 कार लेकर नादरत है।और मोबाइल बंद है।जिसपर सिविल लाइन थाना टी आई ने एक्सचेंज मैनेजर को साइबर एक्सपर्ट की मदत से खोजबीन शुरू की तो आरोपी दीपक शर्मा को भोपाल अयोध्या नगर से चारो गाड़ियों सहित बरामद कर लिए गए चारो गाड़ियों को बेचा जा चुका था जिसकी कुल कीमत 10 लाख थी।सतना पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी दीपक ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही साजिस कर रखी थी अपने फर्जी दस्तवेज पहचान पत्र के जरिये कम्पनी में बतौर एक्सचेंज मैनेजर की पहले नौकरी हासिल की और कंपनी का भरोसा जीत अपने मंसूबे को अंजाम देने लगा लेकिन अपराधी कितनी भी शातिराना अंदाज से अपराध को अंजाम दे वो कानून की पैनी  निगाह  से ज्यादा दिन बच नही सकता।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News