छावनी में बदला सतना बस स्टैंड, अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन सख्त

सतना। जिला प्रशासन ने गुरुवार को भू माफियाओं के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरा। जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन और पुलिस बल की टीम बस स्टैंड पहुंची और यहां चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने बस स्टैंड में बने बस एसोसिएशन  के दफ्तर के अवैध निर्माण को गिराने का प्रयास किया। जिसके विरोध में बस संचालक लामबंद हो गए। जमकर बहस हुई और बस संचलक  बसों के पहिये जाम कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे यात्री हलाकान हैं। सतना बस स्टैंड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सैकड़ों जवानों का पहरा है और बसों के पहिये जाम है। 

दरअसल, जिला प्रशासन ने बस स्टैंड में अबैध कब्जे और अबैध निर्माण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई  की। बस एसोसिएशन के कार्यालय को  जिला प्रशासन ने सील कर दिया। विरोध में बस एसोसिएशन सामने आया और सिटी मजिस्ट्रेट की नगर निगम अध्यक्ष के बीच जमकर बहस हुई । अतिक्रमण दस्ते ने दो दर्जन से ज्यादा अबैध निर्माण को ध्वस्त भी किया ऐसे में सब एसोसिएशन बसों के पहिये जाम कर दिए हैं। सहर से निकलने बाले सवारी बसों को रोक दिया गया है । तनाव का माहौल बना गया । परिवहन विभाग भी पहुंच चुका और परमिट समय पर बसों के आवाजाही बहाल क़रने की कोशिश कर रहा । परिवहन विभाग नाकाम है और यात्री परेशान है । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News