Murder accused attacked in Satna : सतना सेंट्रल जेल से पैरोल पर बाहर आए मर्डर के चार आरोपियों व उनके परिजनों पर ट्रांसपोर्ट नगर की बीच भरी सड़क पर फिल्मी अंदाज में दो दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। इनके ऊपर लाठी, हॉकी और धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में सात लोग घायल हो गए और एक कार के साथ बुरी तरह तोड़फोड़ की गई। बाद में घायल कोलगावां थाने पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों के बीच हुए झगड़े के कारण ये हमला किया गया।
शुक्रवार दोपहर सतना के ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब दो दर्जन युवकों ने लाठी डंडा हॉकी और धारदार हथियारों से खुलेआम बीच सड़क पर कुछ वाहनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें बैठे लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
मर्डर केस में सेंट्रल जेल में बंद अमरपाटन निवासी धर्मेंद्र पटेल, भगवानदीन पटेल, अजय पांडे और मैंहर निवासी भोला बढोलिया आज पैरोल पर बाहर निकले। वो अपने-अपने घर जा रहे थे और उनका कहना है कि इसी बीच जेल में बंद निक्की सरदार के भाई हनी सरदार और उसके साथियों ने उनपर हमला कर दिया। निक्की सरदार के साथ उनका जेल के अंदर कुछ विवाद हुआ था ये हमला उसी विवाद का नतीजा बताया जा रहा है। फिल्मी अंदाज में जेल से निकलते ही हुए हमले में 7 लोग घायल हो गए। इसके बाद सभी कोलगावां थाना पहुंचे और हमलावारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना संवेदनशील होने के कारण पुलिस के आला अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
सतना से फारुख कुरैशी की रिपोर्ट