मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन का नया रिकॉर्ड, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

मैहर में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर कड़ाई बरती जा रही है। वहीं, दर्शनार्थियों ने मां शारदा के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

Sanjucta Pandit
Published on -

Satna News : मध्य प्रदेश में एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थान है, जिसमें मैहर भी शामिल है, जहां मां शारदा देवी का मंदिर है। यहां सालों भर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। नए साल की शुरुआत हो या नवरात्रि का समय हो काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) के दौरान 12 जनवरी से 23 फरवरी तक मां शारदा के दर्शन का नया रिकॉर्ड बन गया है, जिस कारण मंदिर के पट भी भक्तों के लिए खोल कर रखा गया है।

लगातार भीड़ में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं, व्यवस्थाओं का भी खास ख्याल रखा गया है। साफ-सफाई का भी ख्याल रखा जा रहा है।

MP

मंदिर खुलने का बदला समय

बता दें कि प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के खुलने का समय बदल दिया। जिसके तहत सुबह 4:00 बजे से रात 12:00 तक मंदिर खुला रहता है। ऐसे में दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है। भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट को भी डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

बना नया रिकॉर्ड

जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, 26 जनवरी को डेढ़ लाख, 27 जनवरी को 2.64 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, 30 जनवरी को 2.40 लाख, जबकि 31 जनवरी को 2.7 लाख भक्ति मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। फरवरी में भक्तों के पहुंचने के आंकड़ों की बात करें, तो 3 फरवरी को डेढ़ लाख, 10 फरवरी को 1.61 लाख, 17 फरवरी को 1.52 लाख लोगों ने दर्शन कर परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं, 22 फरवरी को 1.16 लाख तो 23 फरवरी को 1.20 लाख लोग यहां पहुंचे थे, जो कि यहां के लिए नया रिकॉर्ड है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News