सतना| पुष्पराज सिंह बघेल| यूपी-एमपी की सरहद (MP-UP Border) पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिस पार्टी में से एक पुलिसकर्मी पर अवैध डीजल ला रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर चढ़ा दिया| जिसके चलते पुलिसकर्मी प्रबल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने के मामले में पुलिस अधीक्षक (Satna SP) रियाज़ इक़बाल ने नयागांव (चित्रकूट) थाना प्रभारी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।
दरअसल, बीते दिन रविवार को रोजाना की तरह मप्र-उप्र बॉर्डर पर वाहनों की सघन जाँच चल रही थी, तभी अचानक एक ट्रैक्टर जिसमे अवैध डीजल का परिवहन किया जा रहा था| आरक्षक ने जब रोका तो ट्रेक्टर चालक ने तेज रफ्तार से आरक्षक को रौंद डाला| घायल आरक्षक प्रबल को अनन फानन में चित्रकूट के जानकी कुंड अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन आरक्षक ने दम तोड़ दिया। इस घटना को नया थाना प्रभारी ने महज हादसा करार दे दिया जिस पर सतना एस पी ने मौके का मुआयना किया और नया गाँव थाना प्रभारी को घटना में लापरवाही बरतने और घटना की गलत जानकारी देने पर सस्पेंड कर दिया गया।