Satna News : सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल, बीती रात मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर उचेहरा के नजदीक अज्ञात चोरों ने 37 कंक्रीट स्लिपर अनलॉक कर 158 चाबियां निकाल ली। इस दौरान वहां से महाकौशल एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी ट्रेन की एक बोगी टकराई। जिससे ड्राइवर अलर्ट हो गया। साथ ही, रेल की रफ्तार धीमी कर कंट्रोल रूम को तत्काल इसकी सूचना दी।
मामला दर्ज
सूचना पाते ही आरपीएफ के अधिकारी मौकास्थल पर पहुंचे, जहां से उन्होंने 158 चाबियों और कुछ औजार भी बरामद की। सतना उचेहरा स्टेशन के पास हुई इस घटना में मुंबई-हावड़ा रेल ट्रैक पर छेड़छाड़ की गई थी, जिसके कारण ट्रैक अनलॉक हो गया था। महाकौशल एक्सप्रेस भी उस समय उसी ट्रैक से गुजर रही थी उस वक्त ट्रेन की स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, उचेहरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट