Satna News: सतना जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां स्ट्रेचर का इस्तेमाल मरीजों के लिए बल्कि पानी के डिब्बे ढोने के किया जा रहा है। दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक महिला स्ट्रेचर पर पानी के डिब्बे ढोती नजर आ आई। इस वीडियो अस्पताल के व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी सुर्खियों में आ चुका है अस्पताल
बता दें इससे पहले भी अस्पताल प्रबंधन अपनी घोर लापरवाही के लिए सुर्खियों में आ चुका है। फरवरी में जिला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन मरीज को बाइक पर बैठाकर वार्ड के अंदर तक घुस गए थे। ऐसी घटनाओं के बाद स्ट्रेचर से पानी ढोने की तस्वीरें वायरल होने से जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का बेजोड़ नमूना सामने आया है।
अस्पताल प्रबंधन ने क्या कहा?
जिला अस्पताल में हो रही लापरवाही का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला पानी से भरे डिब्बे फुटपाथ दुकानदारों को सप्लाई कर रही थी। अस्पताल प्रबंधन ने महिला को अर्ध विक्षिप्त बताते हुए अपनी लापरवाही मानने ने अस्वीकार कर दिया है। साथ जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है।