Satna News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़े किसान, सरकार को दी चेतावनी

Satna News

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सतना (satna) जिले से एक अजीब वाकया सामने आया है। जहां जिले के अलग-अलग इलाके से करीब आधा दर्जन किसान (farmers) हाईटेंशन टावर (hightension tower) पर चढ़ गए हैं। वही किसानों की मांग है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा वह टावर से नहीं उतरेंगे और यदि किसी भी तरह की जबरदस्ती की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे।

दरअसल मामला प्रदेश के सतना जिले का है। किसानों का आरोप है कि पावर ग्रिड (power greed) ने उनके खेतों में हाई टेंशन टावर लगा दिए लेकिन आज तक उन्हें उस जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है। जिसके बाद मेहर, उचेहरा और नागौर के कई किसान हाईटेंशन टावर पर चढ़ गए हैं। वही किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा वह टावर से नीचे नहीं उतरेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi