Satna : पीएम मोदी ने की हितग्राही से बात, पूछा- ‘कोई समस्या तो नहीं आती’

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सतना के कोठी में अन्न उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री शामिल रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हितग्राही दीप कुमार कोरी से सीधी बात की व उनका हाल चाल जाना। साथ ही प्रधानमंत्री ने दीप से योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली।

छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन वितरण

दीप कुमार कोरी प्रधानमंत्री से बात कर काफी खुश नजर आए। इस दौरान कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित जिले के सांसद, विधायक व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने कोठी के 100 पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया। आपको बता दें कि सतना जिले में आज 817 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से 44 हजार पात्र हितग्राहियों में 10 किलो अनाज की थैली का वितरण कर अन्न उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News