विदेश से आए 184 लोगों की होम क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी, जानिये सीहोर की कोरोना अपडेट

सीहोर| अनुराग शर्मा| सीहोर जिले (Sehore District) में नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर सतर्कता बरती जा रही हैं | जिले में अब तक विदेश भ्रमण कर आए हुए यात्रियों की कुल संख्या 232 है | विदेश भ्रमण से अब तक आये कुल 184 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग पूर्ण की जा चुकी है | साथ ही अन्य राज्यों और जिलो से अब तक आए हुए यात्रियों की कुल संख्या 32 हजार 847 जिनमें सभी स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

जिले में विदेश से आए हुए यात्रियों में से सभी 184 में से 184 व्यक्तियों की होम क्वांरेंटाईन अवधि पूर्ण हो चुकी है। अभी तक कुल 27 हजार 38 व्यक्ति होम क्वांरेंटाईन अवधि पूर्ण कर चुके हैं । जिले में कोरोना अभी तक कोई भी कोरोना पाजीटिव नही मिला है | कुल 269 से 245 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है | जबकि अभी 19 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है । जिले में विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में 07 मरीज भर्ती है | इसी प्रकार 48 ऐसे लोग भी है जो विदेश से आए लेकिन उन्होंने अपने गृह जिले में वापसी नहीं की है |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News