प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप, 42 डंपर, दो जेसीबी जब्त

Updated on -

सीहोर/बुदनी| मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 डंपर और दो जेसीबी मशीन जब्त की गई है| यह कार्रवाई नसरूल्लागंज,रेहटी व बुधनी इलाके में की गई है| प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है| 

जानकारी के मुताबिक नर्मदा किनारे बसे गांवों से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की मिल रहीं लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन की रेत माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई|  सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात से प्रशासन की छापामार कार्रवाई शुरू हुई जो मंगलवार दोपहर तक जारी है। जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र के डिमावर छिदगांव से 13 डंपर व एक जेसीबी मशीन, रेहटी से 13 डंपर व एक जेसीबी मशीन, गोपालपुर से 06 डंपर व बुधनी से 10 डंपर रब्त किए गए हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News