भाजपा-कांग्रेस के कद्दावर नेताओं ने निकाय चुनाव नहीं लड़ने का मनाया मन

BJP - CONGRESS

सीहोर,अनुराग शर्मा। सीहोर (sehore) नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस (bjp congress leaders) के कद्दावर नेताओें के मैदान में नहीं रहने के कारण उनके समर्थकों में भी मायूूसी है। इसके कारण न तोे समर्थक चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं और न ही उनकी कोई दिलचस्पी दिखाई दे रही है। ऐसे में चुनावी माहौैल भी अब तक सिर्फ दावेदारों तक ही सीमित है।

सीहोर नगर पालिका का चुनाव अब तक बेहद दिलचस्प हुआ करता रहा है, लेकिन इस बार चुनावी माहौल ठंडा है। दरअसल इस बार भाजपा-कांग्रेस के कद्दावर नेताओें ने नगर पालिका चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है। भाजपा नेता जसपाल अरोरा, नरेश मेवाड़ा, रूपेश पटेल सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता राकेेश राय, राहुल यादव इस बार नगर पालिका के चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी नजर नहीं आएंगे। ये सभी नेता पहले ही चुनाव लड़ने का मना कर चुके हैैं। ऐसे में इनके समर्थकोें मेें भी मायूसी है कि उनके नेता ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैैं तोे फिर चुनाव में किसका प्रचार-प्रसार करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”