डिनर के साथ बनी बीजेपी की डिप्लोमेसी

सीहोर। अनुराग शर्मा. मध्यप्रदेश में सियासी घटनाक्रम लगातार बदलता जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद 22 सिंधिया समर्थक विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में डेरा डालकर बैठे है और सभी 22 विधायकों ने राज्यपाल को अपने इस्तीफे भी 2 बार भेज दिये । भाजपा ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट की मांग की लेकिन विधानसभा स्पीकर ने 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर कमलनाथ सरकार को 10 दिन की लाइफलाइन दे दी। इसके बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है । वही राज्यपाल ने भी सरकार को फटकार लगाते हुए 17 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं ।

इन सारी स्थितियों को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी विधायकों को एयरपोर्ट से वापस बुलाकर राजधानी के नजदीक  शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के एक रिसोर्ट में ठहराया है। बताया जा रहा कि सभी भाजपा विधायक सीहोर के इछावर रोड स्थित ग्रेस रिसोर्ट में ठहरे हैं। सोमवार रात पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव और वीडी शर्मा भी यहां पहुंचे और विधायकों के साथ ही डिनर किया। इस डिनर पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा भी की गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News