भारत को विश्वगुरु बनाने के लिये भाजपा की सरकार जरूरी है

Published on -

आज मोदी जी इस देश की आवश्यकता हैःरायसिंह सेंधव

आष्टा। आजादी के 70 सालो में एक परिवार ने,उनकी बनी पूर्व वर्ती सरकारों ने  इस देश को दीमक की तरह चाटा है,लेकिन भ्रष्टाचार की चाशनी चाटने वालो को एक चाय वाले ने कोर्ट कचहरी,सीबीआई,ईडी के चक्कर लगवा दिये, आज माँ बेटे जमानत पर है,दामाद से पूछताछ जारी है,मोदी जी ने साफ कह दिया है जिसने देश की जनता का पैसा चाशनी की तरह भ्रष्टाचार कर चाटा है,उन्हें एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही होगा।आज पीएम नरेन्द्र मोदी इस देश की आवश्यकता है।मोदी सरकार ���े गरीबो,पिछडो,सामान्य वर्ग के गरीबो,महिलाओ,सहित सभी वर्गों के लिये विकास की जो योजनाए शुरू की आज करोड़ो परिवार मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है,वे सभी एवं देश का नागरिक युवा आदि 2019 में भारत को विश्व मे मान सम्मान दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने के लिए आतुर ह।ैउक्त उदगार मप्र पाठय पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष देवास लोकसभा क्षेत्र के संयोजक रायसिंह सेंधव ने 24 फरवरी को देवास में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं 26 को सीहोर में पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं,मांगो को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजित नगर भाजपा के सभी 6 नगर केन्द्र के पालक,संयोजक,मतदान केंद्र संयोजको,सभी बूथ कमेटी सदस्यो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री सेंधव ने कहा 

मोदी जी की साढ़े चार साल की सरकार ने देश मे विकास का एक एक अमिट इतिहास तो लिखा है,साथ ही साढ़े चार साल में कभी भी किसी भी दिन भ्रष्टाचार की कोई खबर नही आई ।आज देश का पूरा विपक्ष परेशान है,मोदी जी को हटाने गठबन्ध नही महागठबंधन करना पड़ रहा है।भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अबकी बार फिर से मोदी सरकार जरूरी है,मोदी सरकार तभी बनेगी जब हम अपना सांसद देवास से भेजेंगे।बस अब भाजपा इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।जिला महामंत्री गजराज सिंह मेवाड़ा,सुशील संचेती,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने 23 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक के कार्यक्रम युवा टाऊन हाल सम्मेलन,युवा सम्मेलन,मन की बात मोदी जी के साथ,देवास में देवास का संसदीय कार्यकर्ता सम्मेलन,सीहोर में धरना प्रदर्शन, कमल ज्योति कार्यक्रम,मोदी जी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओ से बात,एवं 2 मार्च को आष्टा में विधानसभा स्तरीय बाइक रैली कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा बताई।बैठक में, अजय टेलर, धनरूपमल जैन,एच आर परमाल,रूपेश राठौर,कालू भट्ट,विशाल चौरसिया,नितिन महांकाल,उमेश शर्मा,अंतिम बनवट,इरशाद अंसारी,ताहिर कुरैशी,अवनिश पीपलोदिया,गौरव सोनी,बब्बन भाई, शाहरुख कुरैशी, सोनी,अफसर उद्दीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।आज सभी कार्यक्रमो के प्रभारियों की भी नगर अध्यक्ष ने घोषणा की।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News