कलेक्टर ने गांव-गांव जाकर लिया हालात का जायज़ा, राशन और सुरक्षा के इंतज़ाम देखे

सीहोर। अनुराग शर्मा।

जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी अजय गुप्ता के साथ जिला पंचायत सीओ अरुण विश्वकर्मा ने बुदनी विधानसभा के बुदनी ओर रेहटी तहसील के गांवों का किया सघन दौरा किया जिला कलेक्टर ने 15 से 20 ग्रामो में पहुच कर जानकारी ली गाँव सेन्टाइज हुआ कि नही और दवाओं का पूछा कोई व्यक्ति बहार से तो नही आये और आये तो उनकी जांच हुई या नही हुई डॉक्टर और नर्स अपनी डियूटी कैसे कर रहे है कोई आता है या नही लॉक डाउन कैसे हो रहा है राशन की दुकानों में समान की कमी तो नही है सभी ग्रामो में रुक रुक कर व्यवस्था देखी साथ ही जिले का स्वास्थ्य अमला भी था कही कोई संदिग्ध स्थिति के लिए सबसे बड़ी बात है कि सीहोर जिले में अभी तक कोई कोरोना संदिग्ध नही मिला है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News