गोपाल घूम रहे गांव गांव, समर्थकों का उमड़ रहा जनसैलाब

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर अपने समर्थको के साथ सूर्य उगने से लेकर सूर्यास्त तक मतदाता की चौखट पर आशीर्वाद लेने पहुच रहे है। एक एक दिन में दर्जनो गांव पहुच कर मतदाताओ से आशीर्वाद ले रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में समस्याओ का अंबार देखने को मिल रहा है वही लोग सबसे अधिक समस्या पानी की बता रहे है वही श्री इंजीनियर लोगो को विश्वास दिला रहे है। कांग्रेस की सरकार में हर गांव में खुशहाली आएगी वही पार्टी की वचनबद्ध योजना भी  किसान मजदूर आम लोगो बता रहे है। बुधवार को दर्जनो कार्यकर्ता के साथ गोपाल सिंह भूपोड़ बड़ोदिया गाडरी श्यामपुरा टप्पा जरखेड़ी हर्राजखेड़ी किल्लौद खेनियापुरा उदानखेड़ी भीलखेड़ी बढ़घाटी रामपुरा पीपलिया कैलाश आदि ग्रामो का दौरा किया। उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News