सीहोर| जिले के ग्राम आमाझिर मे कच्चा कुआं धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार गांव के ही नंदू-घींसीलाल के खेत पर कुएं की सफाई का कार्य चल रहा था मशीन से गारा-पत्थर निकाला जा रहा था तभी कुएं का एक हिस्सा अचानक धंसल गया जिसमे दबने के कारण गैंदालाल-60 की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलवे मे दबे गैंदालाल को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद एवं मशीन के सहारे बाहर निकाला गया।
घायलों को उपचार के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने गैंदालाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रुप से घायल एक अन्य व्यक्ति को भोपाल रेफर किए जाने की खबर है।