विकलांगता दिवस मनाया गया, दिव्यांगो का किया सम्मान

disabled-day-celebration

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

शिक्षा केंद्र नगर में विकास खंड स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह ठाकुर  द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित व माला कर अर्पण किया गया। सरस्वती वंदना दिव्यांग बालिका कुमारी राधा मेंवाड़ द्वारा किया गया। स्वांगत भाषण व अतिथियो का सम्मान तथा सभी पालको छात्र छात्राओ का स्वागत बीआरसी अजब सिंह राजपूत द्वारा किया गया। सभी पंजीयन दिव्यांग छात्र छात्राओ को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी महेश सोलंकी एवं श्रीमति प्रभा भावक द्वारा दी गई। इस अवसर श्री ठाकुर द्वारा उपस्थित बच्चो का उत्साहवर्धन कर प्रतिभा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं सभी बच्चो ने रंगोलीया पेंटिंग एवं अन्य गतिविधियो मे भाग लिया। सभी को पुरस्कृत कर सम्मान भी किया।तीन दिसंबर को आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर ने होने वाले आयोजन में चयन अनुसार सहभागिता हेंतु आहवान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय जैन शिक्षक ने किया। आभार संजय बजाज एवं अजब सिंह राजपूत द्वारा किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News