सीहोर| जिले के ग्राम सेमली कला में गेंहूं की फसल से भारी ट्रेक्टर ट्रॉली पर बिजली के तार टूट कर गिरने से आग लग गई और पूरी फसल ख़ाक हो गई| आग बुझाने की ग्रामीणों ने कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि पूरी फसल जल गई|
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले के ग्राम सेमली कला में मरदान सिंह मेवाडा ने अपनी पूरी फसल काटकर ट्रेक्टर ट्राली में रखी थी| बिजली के खंबे के नीचे ट्राली खड़ी थी तभी आपस में एकदम से दोनों तार टकरा रहे थे तभी अचानक से चिंगारी निकली और दोनों तार टूट कर ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गए और फसल में आग लग गई | आग की लपटे इतनी तेज थी कि फसल के साथ ट्रैक्टर ट्राली भी जल गए| जानकारी के मुताबिक एक लाख से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई|