वीज़ा नियमों के उल्लंघन पर विदेशी जमातियों को कारावास की सजा,जुर्माना भी तामील

magisterial-inquiry-order-in-burhanpur-case

सीहोर/अनुराग शर्मा

सीहोर जिला न्यायालय द्वारा विदेशी जमातियों को वीजा की शर्तो का उल्लंघन करने पर कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा बताया गया कि कोतवाली क्ष़ेत्र में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ कि शहर के कस्बा चौकी क्षेत्र स्थित पुख्ता मस्जिद मरकज में कुछ विदेशी नागरिक काफी समय से रूके हुए हैं। इनकी जानकारी लेने पर पता चला कि आधा दर्जन विदेशी नागरिक जो म्यांमार बर्मा से हैं, तथा दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 तक पर्यटन वीजा लेकर संपूर्ण भारत में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ये सभी दिल्ली स्थित निजामुदीन मरकज में शामिल हुए थे और उसके बाद भोपाल में विभिन्न मस्जिदों में रूककर सीहोर आये। इनके द्वारा वीजा की शर्तो का उल्लघंन करते हुये सीहोर में भी धार्मिक प्रचार प्रसार के उदेश्यी से पुख्ता मस्जिद मरकज में रूकना पाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News