ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में डॉक्टरों की चार सदस्यीय समिति ने दिया फैसला, पंजीयन निरस्त की सिफारिश

सीहोर, अनुराग शर्मा। जनवरी माह में प्राइवेट नर्सिंग होम सिटी केयर (Private Nursing Home City Care) में ऑपरेशन (operation) के बाद एक महिला सावित्री बाई प्रजापति की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। और परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। मामले में चार डाक्टरों की चार सदस्यीय समिति जांच कर रही थी। सूत्रों कि माने तो इस प्रकरण में समिति ने जांच उपरांत अपना जांच प्रतिवेदन सीएमएचओ (CMHO) को प्रस्तुत कर दिया है। जिसमें महिला की मौत का जिम्मेदार ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन को माना गया है। समिति ने मामले में प्राइवेट नर्सिंग होम सिटी केयर का लाईसेंस निरस्त करने और दोषी डाक्टरों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है।

यह भी पढ़ें…Coronavirus: MP में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में हालात गंभीर, लग सकता है नाइट कर्फ्यू


About Author
Avatar

Harpreet Kaur