सीहोर, अनुराग शर्मा। गुरूवार को ग्राम आवलीखेड़ा के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पीठ के बल लेटकर सीने पर खराब हुई सोयाबीन के पौधे रखकर अनोखा प्रदर्शन किया। किसानों ने पसीना बहाकर बोई गई खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल को सीने पर रखकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। किसानों ने कहा कि खेतों में बोवनी में हजारों रूपये खर्च हुए।
पहले बरसात नहीं हुई तो फसल में पीला रोग लग गया, जिसके बाद तेज बारिश ने खेत में बर्बादी से बची फसल को भी नष्ट कर दिया। सोयाबीन की फलियां भी गिर गई जिस फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानों ने सरकार से जल्दी सर्वे कराने और मुआवजा राशि देने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में सीताराम राठौर, ज्ञान सिंह, प्रहलाद सिंह, घनश्याम पटेल, रामलाल, कमल सिंह बघेल, बेर सिंह मंडलोई ओमप्रकाश ,राजेश वर्मा, श्रीकिशन राठौर, अभिषेक ठाकुर, जसरथ गौर आदि शामिल रहे।