होली पर चढ़ा चुनावी रंग : बाजार में सजी मोदी और बाहुबली पिचकारी

holi-celebration-start-political-Water-gun-in-market-

सीहोर। अनुराग शर्मा| जिले में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिले में होली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैँ। पूरे शहरवासी होली के रंग में रंगना चाहते हैं, इसके लिए रंगों के पर्व होली के लिए बाजार सजने लगे हैं। रंग उत्सव के लिए इस बाजार में काफी कुछ नया है। 

पिचकारी में टेक्रोलॉजी का रंग पहले की तुलना में ज्यादा दिख रहा है। इससे रंग निकलते ही गीत संगीत की धुन बजेगी और एलईडी लाईट जलेगी। बाजार में बच्चों की पसंद को देखते हुए अन्य तकनीक, डिजाईन ओर मुद्राओं वाली पिचकारियों के साथ-साथ मुखौटे और बलों की रंगी-बिरंगी बिग भी उपलब्ध है। होली पर सबसे अधिक खरीदी पिचकारियों और रंगों की होती है, इसे देखते हुए कारपोरेट कंपनियों ने बच्चों को आकर्षित करने वाली पिचकारियां बाजार में उतारी हैं, कार्टून और सीरियल के पात्रों वाली पिचकारियों के साथ ही इलेक्ट्रानिक पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है। बाजार में सिंथेटिक रंग-गुलाल के साथ ही एक दर्जन कंपनियों ने हर्बल रंग और गुलाल भी उतारे हैं, इनकी कीमत साधारण रंग और गुलाल से ज्यादा है। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के ग्राहक भी इनकी मांग कर रहे हैं। दो साल पहले तक होली के बाजार पर लगभग चीन का कब्जा था, लगभग 80 फीसदी पिचकारी चीनी होती थी, अब इनकी संख्या 30 फीसदी रह गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News