आष्टा। मोहम्मद सादिक।
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायाधीश श्री शिव लाल केवट की अध्यक्षता में, एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया अपराध की परिभाषा एवं अपराध की प्रकृति तथा उसका ज्ञान एवं अपराध से किस प्रकार बचा जाए न्यायाधीश ने बच्चों को एवं विद्यालय के स्टाफ को विस्तृत जानकारी दी छात्राओं को विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य में किस प्रकार स्वयं की रक्षा करना है एवं जरूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता लेना चाहिए विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई बाल अपराध के विषय में कानूनी प्रावधानों से अवगत अवगत कराया बच्चों द्वारा कानून के विषय में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी सहज ढंग से दिए बच्चों को अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की बात श्री केवट ने कही। संविधान एवं कानून की जानकारी और उनका पालन किस प्रकार किया जाए विषय में समझाया गया इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा एडवोकेट एवं दिनेश सोनी एडवोकेट उपस्थित थे। सभी अतिथीयो का स्वागत विद्यालय प्रचार्य संतोष शर्मा द्वारा किया गया। मुकेश राठौर द्वारा सफल संचालन किया गया।