सीहोर जिला चिकित्सालय पहुंचे नेता जसपाल अरोरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर (Sehore) में भी कोरोना (Corona) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको लेकर यहां पर भी प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है वही भाजपा नेता जसपाल अरोरा आज सीहोर जिला चिकित्सालय का निरिक्षण करने पहुंचे और जहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें….छतरपुर पहुंचे मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हुए शामिल

भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीजों के संबंध में सीहोर जिला मेडिकल अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा से जानकारी प्राप्त की। जहां डॉक्टर वर्मा ने बताया कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है, वही मरीजों के लिए हर तरह के इंतजाम पहले से कर रखे है। जिसपर अरोरा ने जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था पर संतुष्ट होते हुए कहा सीहोर जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए सभी प्रकार की दवाइयां, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में है यदि किसी गरीब मरीज के पास दवाइयां आदि एवं जांच के लिए किसी प्रकार की भी सहायता की आवश्यकता हो मुझसे संपर्क कर सकते हैं, सीहोर के हर नागरिक के स्वास्थ्य एवं उनके सुख- मृद्ध रहने की मैं कामना करता हूं। मध्य प्रदेश सरकार कोविड-19 प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) का मैं आभारी हूं। उन्होंने सीहोर जिला चिकित्सालय में समुचित इलाज के इंतजाम किए है, सीहोर जिला कलेक्टर और सभी स्वास्थ्य कर्मी का मैं हृदय से आभारी हूं सभी नागरिक जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं नर्स कर्मचारियों से अपना व्यवहार उचित रखें शासन की गाइड लाइन का पालन करें ।

यह भी पढ़ें….कोरोना काल में दिव्यांगों को न हो कोई परेशानी, नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त के कलेक्टरों को निर्देश


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News