सीहोर, अनुराग शर्मा। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। सीएम (CM Shivraj) के सख्त निर्देश के बाद काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन (Action) लेने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई सीहोर में हुई है। दरअसल सीहोर कलेक्टर (Sehore Collector) ने 3 पटवारी (patwari) को काम में लापरवाही बरतने के बाद निलंबित (suspended) कर दिया है।
दरअसल सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर आष्टा तहसील के पटवारी पद्मावती मंडलोई, जावर पटवारी राजकुमार यादव सहित रेहटी पटवारी बेनी सिंह चौहान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल तीनों पटवारी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 31 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
MP पंचायतों के संचालन पर सरपंचों की बड़ी मांग, जल्द फैसला ले सकती है शिवराज सरकार
ज्ञात हो कि इससे पहले इन तीनों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि तीनों पटवारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं पेश किए जाने के बाद सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने यह कार्रवाई की है। वहीं निलंबन अवधि में इन तीनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील आष्टा, जावर और रेहटी ही रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।