पंडित अमित तिवारी करेंगे जयपुर में शोध पत्र प्रस्तुत

Published on -

आष्टा । नगर के विख्यात ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशारद आचार्य पंडित अमित तिवारी जयपुर में होने जा रहे 24 25 फरवरी के ज्योतिष सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किए गए यह आयोजन जयपुर के अधिष्ठाता देव गोविंद देव के दिव्य प्रांगण के विशाल परिसर में संपन्न होने जा रहा है जिसमें देश ही नहीं वरन अनेकों देशों से ज्योतिर्विद्या में कार्य करने वाले अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे इस अवसर पर  हजारों लोगों को ज्योतिष की  अनेक विधाओं से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा  तथा  भारतीय  परा विद्या विज्ञान में  पारंगत पंडित तिवारी मध्य प्रदेश की ओर से हस्त रेखा में सूर्य रेखा एवं हाथ की बनावट विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे पूर्व समय में भी पंडित अमित तिवारी देश के अनेक कोनों में जाकर मध्य प्रदेश की आष्टा नगरी का नाम दूर-दूर तक फैला चुके हैं वही पूरे देश से अनेकों प्रख्यात हस्तियां समय-समय पर आपसे सलाह प्राप्त करती रहती हैं इस यात्रा के अवसर पर शुभकामना देते हुए विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार हरपाल ठाकुर सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह इलाही शहर भाजपा  अध्यक्ष अतुल शर्मा उदय श्रोत्रिय रामुजी शर्मा जितेंद्र शोभा खेड़ी हरिनारायण शर्मा प्रेम नारायण शर्मा राजेश कटारिया सतीश बिरथरे सहित नगर के गणमान्य शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News