पुलिस ने दो दिन पहले हुए छात्र के अपहरण मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

सिहोर। अनुराग शर्मा।

2 दिन पहले दोराहा थाने के सोनकच्छ गांव के 6 वर्षीय बालक सरस मीणा को अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन कर नगद 5000 इनाम की घोषणा की एवं सीहोर पुलिस ने सभी थानों में सूचना देकर नाकाबंदी कर पूरे जिले में एवं समीपवर्ती जिलों में सर्चिंग टीम भेजी।और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बालक का फोटो प्रसारित कराया अनेक जगहों पर अपहरणकर्ता की तलाश में पुलिस जुटी रही इस बीच अपहरणकर्ता ने बालक को यात्री बस से सोनकच्छ गांव में रोड पर उतार दिया।

सूचना पर पुलिस ने यात्री बस की घेराबंदी कर संदेही अपहरणकर्ता रोहित मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेही ने बताया कि उस पर बाजार व रिश्तेदारों का तीन चार लाख रुपए का है कर्ज चुकाने के लिए किसी पैसे वाले के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। गांव सोनकच्छ में उसका आना-जाना लगा रहता है वहां माखन सिंह मीणा का एक ही लड़का है। और वह पैसे वाले भी इसलिए उनके बालक सरस मीणा को फिरौती के लिए उसके घर के सामने से अपनी मोटरसाइकिल पर पता बताने के बहाने बैठा कर अपहरण कर लिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News