सागर/सीहोर| अनुराग शर्मा| जिले की नई कलेक्टर आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल नायक होंगी, जो रीवा से स्थानांतरित होकर सागर आ रही है। उनके पति तरूण नायक सीधी जिले के एसपी है। वही सागर कलेक्टर आलोक सिंह भोपाल मंत्रालय के उपसचिव बनाये गए है।
प्रीति मैथली नायक का संक्षिप्त परिचय
सिहोर जिले के एक निम्न मध्यम अनारक्षित मैथिल परिवार में पली बढ़ी प्रीति मैथिल जिन्होने यूपीएससी 2009 की परीक्षा में 92वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि सिहोर जिले से पहली आईएएस के तौर पर चयनित हुई।प्रीति के पिता एक श्रमिक थें, जो स्थानीय सुगर फैक्ट्री में काम करते थें, फैक्ट्री भी प्रीति के चयनित होने के लगभग 10 वर्ष पूर्व बंद हो गई, जिससे उन्हे व उनके परिवार को बेहद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। उस वक्त फैक्ट्री बंद होने से हजारों परिवार प्रभावित हुए, कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। बावजूद प्रीति के पिता का पूरा ध्यान अपने बच्चों की पढ़ाई पर था। उन्होने प्रीति की मेहनत लगन को परखा और गरीबी को कभी आड़े नही आने दिया, एक पिता होने के दायित्वों का बाखूबी निर्वहन इस पिता ने किया। प्रीति अब सागर जिले की कलेक्टर होगी। उनकी स्थानांतरण रीवा जिले से सागर हुआ है। रीवा से पहले वो मंडला जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है। साथ ही साथ जिले में डिप्टी कलेक्टर भी रह चुकी है।