रेत माफिया के हौसले बुलंद, नकाबपोशों ने माइनिंग इस्पेक्टर को घेरा

sand-mafia-people-surrounded-mining-inspector-in-sehore-district

सीहोर| मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद है| रेत से भरे ओवरलोड और बिना रायल्टी परिवहन कर रहे डम्परों को जब माइनिंग इंस्पेक्टर ने रोक तो डेढ़ दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों ने अधिकारी को घेर लिया और हंगामा किया|  पुलिस और राजस्व की टीम मौकै पर पहुँचने के बाद माफिया के लोग फरार हुए और टीम ने पांच डम्परों को नसरुल्लागंज के मंडी गाँव में खड़ा कर लिया| 

नर्मदा नदी से रेत की चोरी और परिवहन लगातार जारी है| प्रशासन और सरकार रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है | सीहोर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा एक आदेश निकाला गया था कि रात में रेत का परिवहन नही होगा और हुआ तो दंडावत कार्रवाई की जाएगी|  सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक चलाने की परिमशन दी है वो भी नियमनुसार, लेकिन रात में परिवहन पर रोक लगाई इसके बाद भी चोरों का आतंक और परिवहन लगातार रात में जारी है | इसको देखते हुए सीहोर माईनिंग अधिकारी आरिफ खान बीती रात एक बजे ग्रस्त करते हुए फील्ड में माईनिंग इस्पेक्टर खुशबू वर्मा संदेश पिपलोद आरक्षक के माध्यम से 16 डंपर रेतपरिवाहन करते हुए जब्त किए | इसी दौरान माईनिंग इस्पेक्टर संदेश पिपोलिदा पर दोपहर एक बजे खनन पर बिना रायल्टी के परिवाहन की सूचना मिली थी कि नसरुल्लागंज क्षेत्र के गांव  मंडी में रेत से भरे ओवरलोड बिना रायल्टी परिवहन हो रहा है | डंपरो पर कारवाई करने पहुचे और सात डम्परो को मौकै पर पकडा तो रेतमाफिया  के नकाबपोश 15 से 20 लोगों ने मंडी गांव में माईनिंग इस्पेक्टर को रोककर घेर लिया| लेकिन पुलिस और राजस्व की टीम मौकै पर पहुची और रेतमाफिया भाग खडे हुए | पाच डम्परो को नसरुल्लागंज लाकर मडी मै खड़े करवा दिए गए| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News