सीहोर कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा, 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा जिला

सीहोर। अनुराग शर्मा। सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान एडिशनल एसपी समीर यादव ने सोमवार 23 मार्च को सायं जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रभावशील किए गए लॉक-डाउन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 31 मार्च आदेश तक समूचे जिले में लॉक-डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

कलेक्टर अजय गुप्ता ने लॉक-डाउन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च आदेश तक जिले में रहेगे 1:00 बजे से 3:00 तक दूध फाल सब्जी राशन मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप गैस सिलेंडर एवं एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लॉक डाउन अवधि के दौरान दवा दुकानें एवं सभी अस्पताल खुले रहेंगे। आवश्यक दवाओं की होम डिलेवरी भी की जा सकेगी।
समस्त कार्यालय एवं शासकीय प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News