यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, पुलिस की निगरानी में बांटा

सीहोर।अनुराग शर्मा।

पर्याप्त खाद होने के बाद भी बाजार में खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है।वहीं अमानक उर्वरक व खाद-बीच को लेकर निजी व्यापारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान छेड़ रखा है, लेकिन किसानों की समस्या व जद्दोजहद कम होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को  यूरिया खाद के लिए  लंबी-लंबी लाइनों में  घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है फिर भी पर्याप्त यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल पा रहा  है। सीहोर में आज मंडी िस्थत एम पी एग्रो केंद्र पर किसानों की कतारें लगना शुरू हो गई । इस दौरान केंद्र देर से खुलने के कारण हालात बिगड़ते ही कृषि उपसंचालक, नायब तहसीदार, टीआई सहित पुलिस ने मोर्चा संभाला , जिसके बाद किसानों को घंटो मशक्कत के बाद पर्याप्त खाद नहीं मिला।


About Author
Avatar

Mp Breaking News