सीहोर : नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर युवक को धमकी, पुलिस अलर्ट, मामला दर्ज

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। नूपुर शर्मा के बयान के बाद मचा बवाल लगातार गरमाया हुआ है, वही नुपुर के समर्थन करने वालों या समर्थन में पोस्ट करने वालों को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है, अब मध्यप्रदेश के सीहोर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है।   मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत मिलते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस पूरे मामलें के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, क्योंकि इससे पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी और राजस्थान के उदयपुर में इस तरह के मामले में धमकी देने के बाद संबंधित लोगों की बर्बर तरीके से हत्या हो चुकी है।

यह भी पढ़ें…. INDORE : लुटेरी दुल्हनों का कहर, किसान परिवार के तीन युवकों को बनाया शिकार, हुई फरार

इस मामलें में सीहोर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया हा वही इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीहोर के गणेश मंदिर निवासी रोहित साल्वी ने बताया कि, 11 जून को उसने ‘I Support Nupur Sharma’ सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाली थी, इसके बाद कुछ लोग उसके घर पर मारपीट करने आए, लोगों ने पड़ोसी को रोहित समझकर उसे गाली और धमकी भी दी, जब रोहित घर आया तब उसके पड़ोसी ने उसे बताया कि कुछ लोग उसे मारने आए थे, उस समय रोहित को समझ नहीं आया कि उसे मारने कौन आया था क्युकी उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था। कुछ दिन बाद उसे फोन पर जान से मारने की धमकी मिली तब उसे सारा माजरा समझ आया, फिर से कुछ युवक रोहित के घर पहुंचे और उसे डराने धमकाने लगे, रोहित द्वारा इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की गई, थाना कोतवाली ने मामले की विवेचना कर आरोपियों की पहचान की है। इसके बाद कस्बा निवासी साहिल एवं चार अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है, पुलिस इन्हे तलाश रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur