आईटीआई कॉलेज का छात्र ही निकला कंप्यूटर चोरी का आरोपी

Published on -

शाहगंज। बीते दिनों सीहोर जिले के शाहगंज के आईटीआई कालेज में हुई कम्प्यूटर चोरी की घटना का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया है। मामले में कालेज का छात्र ही चोरी की घटना का मुख्य आरोपी निकला । बताया जाता है कि चोरी की घटना के आरोपी ने  अपने ऊंचे सोक व जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चार फ़रवरी को आईटीआई कालेज के कम्प्यूटर कक्ष से कमरे की खिड़की तोड़कर कक्ष में रखे तीन कम्प्यूटर व एक एडाप्ट कीमत करीब दो लाख रुपए की चोरी की शिकायत कालेज प्रबन्धन ने थाने में दर्ज कराई थी। मामले को जांच में लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान के निर्देशन में शाहगंज थाना प्रभारी मनोज दुबे ने जब मुखबिरों का साहारा लेकर संदिग्धों से पूछताछ की तो सामने आया की आईटीआई कालेज की सिविल ट्रेड का छात्र आरोपी देव दायमा पिता गिरधारी लाल दायमा निवासी नई बस्ती शाहगंज चोरी का मुख्य आरोपी है। शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो आरोपी देव दायमा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया ।

घर पर ही छुपा कर रखा था चोरी का सामान –

कालेज से चोरी कर कम्प्यूटरों को आरोपी देव दायमा ने अपने घर में ही छुपाकर रख दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद कर लिया है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News