बुधनी में ट्रक से 673 किलो गांजा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। अनुराग शर्मा।

सीहोर बुदनी सोमवार शाम डीआरआई इंदौर की टीम ने होशंगाबाद की ओर से आ रहे ट्रक से करीब एक करोड़ का गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करी 8.30 बजे के करीब ट्राइडेंट और ओवरब्रिज के बीच होशंगाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर चेक किया गया। जिस पर ट्रक की त्रिपाल खुलवाए गई लेकिन ट्रक खाली पाया गयाl काफी देर तक ट्रक ड्राइवर और विभागीय अधिकारियों के बीच खींचतान चलती रही। वहीं दोनों के बीच हल्की-फुल्की मारपीट भी हुई इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अर्जुन जायसवाल ने स्थिति को भांपते हुए ट्रक को थाने ले जाने की बात कही। थाने में बारीकी से ट्रक की जांच करने पर ऊपर बांधी गई त्रिपाल के बीच बोरियों में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान थाने में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई। मीडिया कर्मियों को भी कार्यवाही से काफी देर तक दूर रखा गया। मंगलवार दोपहर  तक भी अधिकृत तौर पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गईl। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से गांजा लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे लेकिन इन पर पूर्व से ही एजेंसी की निगाह बनी हुई थी दो टीमों ने एक साथ बुधनी एवं अब्दुल्लागंज में ट्रक पर नजर रखी इसी दौरान बुधनी में यह ट्रक पकड़ा गयाl जप्त शुदा गांजा 673 कि.ग्रा बताया गया है इसकी कीमत 12000000 रुपए बताई जा रही है टीम ने ट्रक से 3 आरोपियों को एवं अन्य दो आरोपियों कहीं और से गिरफ्तार कर लिया है


About Author
Avatar

Mp Breaking News