खुद को व्यापारी बताने वाले निकले लुटेरे, कार के बोनट में छुपाकर ले जा रहे थे 1 करोड़ 74 लाख, ऐसे पकड़ाए

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट| सिवनी पुलिस (Seoni Police) को इनोवा कार में 1 करोड़ 74 लाख नगदी मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है| पकड़ाए गए आरोपी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले में नाटकीय रूप से लूट की वारदात को अंजाम देकर इनोवा कार से करोड़ों की नकद राशि‍ को लेकर मैहर, जबलपुर होते हुए सिवनी से मुंबई जा रहे थे। पुलिस व चेक पोस्ट पर जांच से बचने के लिए आरोपियों ने कार के बोनट में रुपए छुपाये थे, इनमे से लाखो रुपए के नोट जल गए और उड़कर सड़क पर बिखरे मिले| सूचना मिलने पर तीन लोगों को नकदी के साथ रविवार देर शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था|

नकदी के साथ पकड़ाए गए हरिओम यादव (38), सुनील वर्मा (35), ग्यास बाबू अंसारी (40) ने लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह जुर्म कबूल किया और लूट की पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस के अनुसार वारदात का मास्टर माइंड व बनारस के सराफा व्यापारी का कर्मचारी हरिनाथ यादव व एक अन्य उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में हैं। सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपी प्रतापगढ़ में हुई नाटकीय लूट में शामिल हैंं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News