सिवनी।
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एसडीओपी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि एसडीओपी ने आवेदक को सट्टा खिलवाने में सहयोग किया था औऱ लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहा था।
जानकारी के अनुसार, सिवनी मालवा एसडीओपी शंकरलाल सोनया को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि एसडीओपी ने आवेदक को सट्टा खिलवाने में सहयोग प्रदान करने के लिए 21 जनवरी को 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, इसके बाद आवेदक दीपक धन्यासे पिता स्व0 श्री शिवप्रसाद धन्यासे ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने योजना बनाकर आरोपी शंकरलाल सोनया को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने डॉक्टर्स लाइन प्रथम तल पर आवेदक से रिश्वत राशि 20,000 रुपये लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।