Seoni News: रुबिका हत्‍याकांड को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाला कैंडल मार्च, दिलदार अंसारी को फांसी देने की मांग

Sanjucta Pandit
Published on -

Seoni News : मध्यप्रदेश के सिवनी में जनजाति सुरक्षा मंच ने प्रदर्शन किया। दरअसल, श्रद्धा हत्याकांड की तरह एक बार फिर झारखंड के साहिबगंज में युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में जनजाति सुरक्षा मंच ने गुरुवार रात को प्रदर्शन किया। संगठन की महाकौशल प्रांत की टोली के सदस्य व सिवनी जिले के प्रभारी डाॅ.श्याम सिंह कुमरे आईएएस पूर्व कलेक्टर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Seoni News: रुबिका हत्‍याकांड को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाला कैंडल मार्च, दिलदार अंसारी को फांसी देने की मांग

झारखंड का मामला

दरअसल, पूरा मामला झारखंड के साहिबगंज में एक पहाड़िया अनुसूचित जनजाति की युवती के कटर से 50 टुकड़े कर दिया। बता दें आरोपी दिलदार अंसारी ने रूबिका से दूसरी शादी रचाई थी और रूबिका की हत्या कर उसके शव के टुकडे़ कर बोरियों में भरकर फेंक दिया। इस घटना की जानकारी तब लगी जब कुछ कुत्तों का झुंड मांस के टुकड़ों को नोच रहा था। पैर के टुकड़े किसी मानव शरीर के होने के संदेह पर पुलिस ने छानबीन करते हुए एक बंद पड़े घर पहुंचे। जहां उसका शव बरामद किया गया।

लोगों में आक्रोश

वहीं, जनजाति सुरक्षा मंच के महाकौशल प्रांत की टोली के सदस्य व सिवनी जिले के प्रभारी डाॅ.श्याम सिंह कुमरे ने बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार के कार्यकाल में बेटियों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़े हैं। जिसपर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। जिसके बाद लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है या आरोपी को फांसी नहीं देती है तो जनजाति समाज सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगा, जिसकी जिम्मेदारी खुद उनपर होगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News