एसपी की एक और कार्रवाई- अब रक्षित निरीक्षक को किया सस्पेंड, जांच जारी

mp

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के सिवनी (seoni) जिले में पुलिस विभाग की वाहन शाखा में डीजल-पेट्रोल बिल (Diesel petrol bill) गड़बड़ी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद अब इस मामले में सिवनी एसपी कुमार प्रतीक (kumar pratik) ने रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी (sunil nagvanshi) पर एक्शन लिया है। सिवनी एसपी कुमार प्रतीक ने रक्षित केंद्र की वाहन शाखा के निरीक्षक सुनील रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल रक्षित केंद्र में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी द्वारा वाहन शाखा के डीजल पेट्रोल बिलों में गड़बड़ी मामले में लापरवाही बरती गई है। जिसके बाद सिवनी एसपी ने रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी को सस्पेंड कर दिया है। हालाकि डीजल पेट्रोल बिलों में घोटाले मामले में सुनील नागवंशी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है लेकिन इस मामले में रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी की लापरवाही पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi