Wed, Dec 24, 2025

Shahdol News: रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, युवक पर कट्टे से किया फायर, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Shahdol News: रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, युवक पर कट्टे से किया फायर, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol News : शहडोल जिले में अपराधिक घटनाक्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन यहां कोई-ना-कोई क्राइम के मामले सामने आते ही रहते हैं। जिसका एक मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरी टोला से सामने आया, जहां रुपयों के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे वो घायल हो गया और आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए।

मामला दर्ज

युवक का प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छोड़ दिया गया। बता दें कि फायरिंग में उसके सिर और कान के पास हल्की चोट आई है जो कि जल्द सही हो जाएगी। वहीं, युवक ने बुढ़ार पुलिस थाने में आरोपी छोटू शर्मा समेत उसके 3 साथियों पर मामला दर्ज करवाया है।

आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, उन्हें मौकास्थल से कोई कारतूस का खोखा नहीं मिला है लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था। फिलहाल, सभी की तलाश जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद जुआ के कारण हुआ है।