Sat, Dec 27, 2025

शहडोल में कोयला खदान धंसने से दंपती की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
आनन-फानन में जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी राम जी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। देर रात जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
शहडोल में कोयला खदान धंसने से दंपती की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब कोयला खदान धंस गई, जिसमें दबकर एकदम दंपती की मौत हो गई। आनन-फानन में जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी राम जी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। देर रात जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

शवों का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बुढार का मामला

दरअसल, मामला बुढार थाना क्षेत्र का है। जब अवैध कोयला खदान अचानक से धंस गई। खनन माफिया ने इसे छुपाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण के हंगामा करने के बाद मामला सामने आ गया। ग्रामीणों के अनुसार, खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका थी।

टीआई ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि दंपती खदान में घुसकर कोयला निकल रहे थे, तभी मिट्टी धंसने से दोनों दब गए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग निकले। ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी तत्काल मामले से अवगत कराया। जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला गया। जिनकी पहचान ओम यादव और उनकी पत्नी पार्वती यादव के रूप में की गई है।