धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मामला, कोर्ट में जवाब पेश, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उनके विधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उनकी ओर से पिछली सुनवाई में एक अंतरिम आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें निवेदन किया गया कि उन्हें परिवाद का उत्तर प्रस्तुत करने हेतु समय प्रदान किया जाए।

शहडोल जिला अदालत में संदीप तिवारी बनाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रकरण की सुनवाई आज 12 जून 2025 को हुई । यह मामला पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान दिए गए एक विवादास्पद बयान से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कहा था “महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए, जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा।”

इस बयान को लेकर अधिवक्ता संदीप तिवारी ने आपत्ति जताते हुए इसे भड़काऊ, असंवैधानिक और जनभावनाओं को आहत करने वाला बताया तथा शहडोल न्यायालय में एक आपराधिक परिवाद प्रस्तुत किया।

कोर्ट में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री के विधिक प्रतिनिधि

आज की सुनवाई में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उनके विधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उनकी ओर से पिछली सुनवाई में एक अंतरिम आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें निवेदन किया गया कि उन्हें परिवाद का उत्तर प्रस्तुत करने हेतु समय प्रदान किया जाए।

11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 

इस पर आज परिवादी संदीप तिवारी द्वारा लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया, उक्त आवेदन पर दोनों पक्षों की बहस हेतु न्यायालय ने अगली सुनवाई 11 जुलाई 2025 नियत की है।

शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News