Shahdol News : शहडोल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण तिरूपति कंप्यूटर्स दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
बुढ़ार थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के अटल द्वार के पास का है। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मामले को लेकर दुकान के संचालक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों का नुकसान हो गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।