डेस्क रिपोर्ट | शहडोल के रिहायशी इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है। इसी दौरान जिले से सटे नंदना गांव में एक तेंदुए ने 3 शावकों को जन्म दिया। दरअसल, रविवार को ग्रामीणों को नंदना गांव से लगे जंगल में तीन शावक मिले। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल, तीनों शावक पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
शिफ्ट वाइज लगाई जा रही ड्यूटी
सूचना मिलते ही वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, नाइट टीम के साथ शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मामले को लेकर एसडीओ बादशाह रावत ने बताया कि तेंदुए के शावकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं और ग्रामीणों को शावकों के पास जाने से मना किया गया है।
शावकों की कड़ी निगरानी
वन विभाग ने चारों तरफ से घेराबंदी कर शावकों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि शावकों पास जाना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि, मामले की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी दे दी गई है।